मेडिकल व तकनीकी शिक्षा छात्रवृति संहिता
मेडिकल व तकनीकी शिक्षा छात्रवृति संहिता
मेडिकल व तकनीकी शिक्षा छात्रवृति संहिता
प्रस्तावना- समाज सेविका डॉक्टर रूमा देवी की पहल पर अक्षरा छात्रवृत्ति में एक विशेष छात्रवृत्ति को प्रावधान दिया गया जिसके तहत 4 बालिकाओं विशेष छात्रवृत्ति (75-75हजार) प्रदान की जाएगी जिसमें एमबीबीएस आईआईटी और बिट्स में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही बालिकाएं शामिल हैं
शर्तें- 1. बालिका बाड़मेर ज़िले के ग्रामीण परिवेश से आती हो ।
2. बालिका के माता पिता आयकरदाता न हो ।
3. लाभार्थी अन्य स्रोत से बड़ी छात्रवृत्ति प्राप्त न करता हो ।
Note- जिन्होने प्रवेश ले लिया है उनका चयन मैरिट के आधार पर होगा ।