रूमा देवी सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृत्ति योजना संहिता
प्रस्तावना: -
फैशन डिजाइनर एवं समाज सेविका डॉ. रूमा देवी की पहल पर रूमा देवी फाउंडेशन द्वारा जी.वी.सी.एस. संस्थान और गढ़वाल फाउंडेशन के सहयोग से बाड़मेर व बालोतरा जिले के ग्रामीण परिवेश से आने वाले जरूरतमंद विद्यार्थियों, कलाकारों और खिलाड़ियों के लिए छात्रवर्ति योजना 'अक्षरा' का शुभारंभ किया गया है । यह योजना अब चतुर्थ वर्ष मै प्रवेश कर रही है श्रीमती रूमा देवी की यह पहल है कि कोई भी ग्रामीण विद्यार्थी शिक्षा से, खिलाड़ी खेल से और कलाकार कला साधना से वंचित ना रहे । जिसके तहत चार क्षेत्र शिक्षा, कला, खेल और मेडिकल व तकनीकी शिक्षा में कुल 54 लाभार्थियों को ₹25,000/- प्रति लाभार्थी प्रति वर्ष दिए जाएंगे । जिसमे 60% संख्या ग्रामीण लड़कियों के लिए आरक्षित हैं ।
नोट - मेडिकल व तकनीकी शिक्षा के लिए छात्रवृति- गांवों की 4 बेटियों को मेडिकल व तकनीकी क्षेत्र में उच्च शिक्षा में प्रवेश पर 75-75 हजार की प्रोत्साहन राशि छात्रवृति के रूप में देने का प्रावधान ।
शर्तें: -
(अ) लाभार्थी बाड़मेर जिले के ग्रामीण परिवेश से आता हो.
(ब) विद्यार्थी के माता-पिता सरकारी नौकरी में ना हो.
(स) विद्यार्थी के माता-पिता आयकर दाता ना हो.
(द) विद्यार्थी की पारिवारिक आय ₹3,00,000 से ज्यादा ना हो.
(य) विद्यार्थी को सच्चे अर्थों में कला, खेल या शिक्षा जारी रखने हेतु आर्थिक सहयोग की जरूरत हो.
छात्रावर्ति के क्षेत्र और पात्रता: -
1. शिक्षा- (अ) अभी कक्षा 11वीं और 12वीं में आए विद्यार्थी
(ब) स्नातक (graduation) के किसी भी वर्ष का विद्यार्थी या कक्षा 12 वीं के बाद किसी डिप्लोमा या समकक्ष कोर्स का विद्यार्थी
2. कला- कला के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी कलाकार।
3. खेल- खेल के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ी।
प्रक्रिया:-
1. विद्यार्थी को गूगल फॉर्म से पंजीयन करना होगा।
2. चयनित छात्रों को अभिभावकों के साथ साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
3. अंतिम रूप से चयनित छात्रों की सूची जारी की जाएगी।
नोट - उपरोक्त छात्रवृति योजना में निर्णायक समिति का फैसला अंतिम होगा एवं समिति द्वारा किसी भी समय आवश्यकता के अनुरूप परिवर्तन किए जा सकते हैं।
प्रस्तावना: -
समाज सेविका डॉक्टर रूमा देवी की पहल पर अक्षरा छात्रवृत्ति में एक विशेष छात्रवृत्ति को प्रावधान दिया गया जिसके तहत 4 बालिकाओं विशेष छात्रवृत्ति (75-75हजार) प्रदान की जाएगी जिसमें एमबीबीएस आईआईटी और बिट्स में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही बालिकाएं शामिल हैं
शर्तें: -
1. बालिका बाड़मेर ज़िले के ग्रामीण परिवेश से आती हो ।
2. बालिका के माता पिता आयकरदाता न हो ।
3. लाभार्थी अन्य स्रोत से बड़ी छात्रवृत्ति प्राप्त न करता हो ।
Note- जिन्होने प्रवेश ले लिया है उनका चयन मैरिट के आधार पर होगा ।