ये हैं गोदावरी भील निवासी जूना पतरासर
इनकी बहन गज्जू अक्षरा छात्रवृत्ति की बदौलत दिल्ली मैं कर रहीं UPSC की तैयारी!
ये इकलौते भाई की छः बहनें हैं। और सभी पढ़ाई कर रही हैं
बालिका शिक्षा में जागरूकता बढ़ रही है। साथ ही आवश्यकता इस बात की भी है कि उच्च शिक्षा से IAS जैसे बङे पदों और बङे व्यवसायों पर हमारी बहन बेटियां पंहुचे।
गज्जू गोदावरी के मम्मी पापा ने बेटीयों पर विश्वास कर दिल्ली में UPSC की तैयारी हेतु भेजने का जो संकल्प लिया है उसके लिए साधुवाद
ये रामसर का कुआँ निवासी मंजू हैं। पिताजी कैंसर से चल बसे
माताजी स्कूल में खाना बनाकर घर खर्च चलाती थी, परंतु उनके हाथ में पीङा होने की वजह से अब वह यह काम भी नहीं कर पाती।
मंजू की एक बहन ओर हैं, दोनों पढ़ाई कर रही हैं।
मंजू साइंस स्ट्रीम में पढ़ाई कर सशक्त बनाना चाहती है ताकि वह परिवार का सहारा बन सके।
इस बिटिया के सपने को पंख देने के लिए इनकी माताजी संसाधन कम होने के बावजूद भी पढाना चाहती हैं, उसके लिए साधुवाद
हनुमान के पिता दिमागी कैंसर से हार गये। मां खेती कर मुश्किल से दो बेटो को पढा रही है
आर्थिक स्थिति साथ नहीं दे रही तो भी हनुमान राम 1st ग्रेड टीचर बनना चाहता है ताकी वह परिवार का सहारा बन सके।
इनकी माताजी दोनो भाईयो को पढा कर अच्छी नौकरी में जाने की उम्मीद रख रही हैं।
इसमें हनुमान राम के चयन की बधाई और शुभ कामनायें
हरीश के पिता 20 साल से दवाईयों के सहारे हैं
हरीश की मां फाउंडेशन के सहयोग से सिलाई मशीन के सहारे चार भाई बहनों को पढ़ा रही हैं। हरीश के सपने साकार करने में रूमा देवी सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृति अवश्य मददगार बनेगी।
इस वर्ष छात्रवृति में चयन होने पर हरीश को बधाई
6 बहनें सबका सपना है कि पढ़ाई पूरी करके सफल बनना
भूरी के 6 बहनें और सबका सपना है कि पढ़ाई पूरी करके सफल बनना।
लेकिन सभी को पढ़ाना घर वालों के लिए काफी मुश्किल है इसलिए भूरी ने रूमा देवी सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृति में आवेदन किया।
संस्थान को उच्च शिक्षा के लिए संकल्पबद्ध भूरी के चयन की घोषणा करते हुए गर्व होता है।
एक बुनकर पिता अपने बेटे की पढ़ाई के लिए चिन्तित है
फाउंडेशन के द्वारा हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट से जुङे परिवार के बच्चों को कला क्षेत्र की श्रेणी में छात्रवृति देकर आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
लाभुराम का इस वर्ष रूमा देवी सुगणी देवी छात्रवृति में चयन होने पर बधाई
इस बहुमुखी प्रतिभा की धनी बिटीया को छात्रवृति में चयन पर बधाई
हेमपुष्पा आत्मविश्वास से भरपूर है जो हर लड़की में होना ही चाहिए। इस बहुमुखी प्रतिभा की धनी बिटीया को छात्रवृति में चयन पर बधाई 🎉 हमारे फाउंडेशन द्वारा सालाना दी जाने वाली 18 लाख रूपए की रूमादेवी- सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृति जरूरतमंद व प्रतिभावान विद्यार्थियों को अगस्त माह में प्रदान हो रही है। इसमें हेमपुष्पा के चयन की बधाई और शुभ कामनायें
हालात चाहे कैसे भी हो, परन्तु सोच हमेशा सकारात्मक रखनी चाहिए। वृद्ध मां के अरमान पूरा करने का प्रयास
हो विनिता अपने पापा का सपना पूरा करना
सरहद की बेटियां पढ़ कर बङे मुकाम पर पंहुचने की ख्वाहिश रखती है।
इनके सपनों को साकार करने में हम कुछ सहयोग कर पा रहे हैं ये फर्ज निभाते हमें गर्व और खुशी हो रही हैं।
इस बार की रूमा देवी सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृति में विनिता का चयन हुआ है। बधाई
पति गुजर जाने के बाद मंगली की दुनिया उजङ गई
लेकिन हिम्मत करके अपनी पढ़ाई जारी रख रही हैं। इनके हौंसले को सलाम
ऐसी परिस्थिति में हमारी संस्था इस साल बहन मंगली को आगे पढ़ने के लिए छात्रवृति प्रदान कर सहयोग कर रही है।
ऐसी विकट परिस्थिति में भी हिम्मत जुटाकर सीमा अपनी पढ़ाई कर रही हैं
सीमा के मां बाप गुजर गये। दो बहनें और एक भाई पढ़ रहे हैं।
फाउंडेशन ने इनका चयन इस वर्ष दी जाने वाली रूमा देवी सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृति के लिए किया है। बधाई
रूखमणाराम दिव्यांग है लेकिन हिम्मत ऐसी कि सामान्य बच्चों को प्रेरणा लेनी चाहिए बधाई हो ! इस साल की रूमा देवी सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृति में चयन के लिए
लुप्त हो रही वीणा गायकी परम्परा को सुरेश जाणी जैसे युवा जीवित रख रहे हैं।
इनकी पढ़ाई लिखाई की बेहतरी के लिए फाउंडेशन छात्रवृति देकर अच्छा करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।
चयन की बधाई और शुभ कामनायें
मेडिकल की तैयारी करती है आशा जांगीङ
75,000 रूपये की सालाना छात्रवृति चिकित्सा- तकनीकी क्षेत्र में लङकीयों के लिए जिससे गांव की बेटीयां मेडिकल व इंजिनियरिंग फील्ड में आगे बढ़े।
रूमा देवी सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृति में चयन होने पर आशा जांगीङ को बधाई और शुभकामनायें !